Breaking News

अमरनाथ में तबाही मचाने वाली प्राकृतिक आपदा में अबतक 16 लोगों की मौत व 40 लोग लापता

अमरनाथ में हाल ही में आई प्राकृति आपदा ने भारी तबाही मचाई है. प्राकृतिक आपदा में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग लापता है. बचाव अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

पिछले साल जुलाई में पवित्र गुफा के पास इसी जगह बाढ़ आई थी, जहां इस बार तबाही हुई है, लेकिन उसी स्थान पर कैंप क्यों लगाए गए, वहीं सारे अरेंजमेंट क्यों किए गए.

राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजामहेंद्रवरम की दो महिलाएं और नेल्लोर के 11 सदस्य अभी भी लापता हैं। बचाव अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

पिछले साल 28 जुलाई को अमरनाथ में इसी जगह पर बाढ़ आई थी, लेकिन कोविड के कारण यात्रा बंद होने की वजह से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...