Breaking News

सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम

लखनऊ। सांख्यिकी विभाग,लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय एस.पी.एस.एस. सॉफ्टवेयर में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें देश विदेश से करीब ढाई सौ प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया है।

इनमें मेडिकल कालेज, शोध संस्थान एवं विश्वविद्यालयों के प्राध्यापको के अतिरिक्त विश्व के कई अंतररास्ट्रीय कंपनियों के शोध अधिकारी भी शामिल है। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने किया। उन्होंने कहा कि सांख्यकी के विभिन्न सॉफ्टवेर का बहुत महत्व है।

इसके आंकड़ों व विश्लेषण की उपयोगिता रहती है। सांख्यकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव पाण्डेय ने एस.पी.एस.एस. के प्रयोग करने की विधि पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ शाम्भवी मिश्रा नें किया। यह जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी।

About Samar Saleel

Check Also

यहां स्नान करने से संतान की होती है प्राप्ति, कुंड पर पड़ती है सूर्य की पहली किरण

वाराणसी। घाटों का शहर कहे जाने वाले बनारस में यूं तो बहुत कुछ है, देखने ...