Breaking News

उपचुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाने वालों पर कार्रवाई करें: एसएसपी

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सचिन्द्र पटेल द्वारा अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ-साथ समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों की बारीकी से समीक्षा की गयी एवं सभी थाना प्रभारियों जनपद में अवैध शराब की बिक्री, अवैध शस्त्र, कारतूसो, महिला सम्बन्धी अपराधों आदि पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

गोष्ठी में आगामी 03 नवम्बर को होंने वाले विधानसभा उपचुनाव टूण्डला के सम्बन्ध में अपराधियों को चिह्ननित कर उन पर कार्यवाही करने एवं निरोधात्मक कार्यवाही में और अधिक प्रभावी बनाने एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, इन्टाग्राम, फेसबुक आदि) पर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही टूण्डला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जनपद में चलाये जा रहे शस्त्र अभियान के अन्तर्गत शस्त्रों को जमा कराने एवं थानों पर बनाये गये नये असलाह रजिस्टर के सम्बन्ध निर्देशित किया गया एवं जनपद में पीआरवी डायल 112 वाहनों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु डायल-112 प्रभावी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिससे पीडित द्वारा डायल-112 करने पर जल्दी से जल्दी पहुँचा जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के सम्बध में समुचित निर्देश दिये गये एवं उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गयी। जनपद मे चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे अवैध शराब, अवैध शस्त्र की बरामदगी, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

अपराधियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही

जनपद मे हत्या, लूट, अपहरण के ऐसे मामले जो अभी तक अनवर्क आउट हैं, टीम बनाकर उनका जल्द खुलासा करने हेतु, साथ ही अवैधानिक कार्यों में संलिप्त अपराधियों, सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों, चोर व लूटरों, बैंक में लूट करने वाले अपराधियों के विरूद्व चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करने को सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वयं थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुँचकर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेगें साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देगें। जनपद में कहीं भी यदि काले तेल के अवैध कारोबार व जुआ/सट्टा की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अभियान चलाकर बन्द कराना सुनिश्चित करेंगे। बीट प्रणाली को मजबूत किया जाये। सभी आरक्षियों में बीट को बाँट दिया जाये व सभी से बीट बुक तैयार करायी जाये।

थाने पर जो भी पीड़ित समस्या लेकर आता है उसको प्राथमिकता पर लेकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर समस्या का समाधान करते हुये निष्पक्ष कार्यवाही करेगें साथ ही पीड़ित व थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ मधुर व्यवहार करेगें एंव उसकी समस्या का निदान करायेगें।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...