Breaking News

Soldier से आंतकी बना जहूर मुठभेड़ में मारा गया

श्रीनगर। फौजी Soldier से कुख्यात आतंकी बना जहूर अहमद ठोकर शनिवार को खारपोरा पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अपने दो साथियों संग मारा गया। मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी शहीद व एक अन्य जख्मी हो गया।

हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं र्हुइ है। इस बीच, आतंकियों की मौत के बाद भड़की हिंसा के दौरान दो पत्थरबाज मारे गए जबकि सात अन्य जख्मी हो गए। स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मोबाईल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने के साथ ही बनिहाल-श्रीनगर रेल सेवा को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

पहले Soldier था जहूर

यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा जिले के खारपोरा सिरनू में हिज्ब के मोस्ट वांटेड आतंकियों में शुमार जे कि पहले फौजी था जहूर ठोकर व उसके साथियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही आज तड़के सेना ,पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली।

सुबह नमाज की पहली अजान के बाद सुरक्षाबलों ने गांव में तलाशी शुरू की और जैसे ही वह गांव के बाहरी छोर पर एक पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके साथ हीउन्होंने आतंकियों को सरेंडर के लिए भी कहा। लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी।

 

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...