Breaking News

जनवरी में कुछ इस तरह श्रीलंका व ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलने का प्लान बना रही है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जनवरी के शुरुआती वक्त में श्रीलंका व ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka and Australia) की मेजबानी करने के बाद दो महीने के लंबे दौरे पर न्यूजीलैंड (New Zealand) रवाना होगी। टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के विरूद्ध तीन मैचों की टी20 व ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं न्यूजीलैंड में भारतीय टीम को विराट कोहली की अगुआई में पांच टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। मगर उससे पहले, इस दौरे पर सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई (BCCI) व न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Boar) के बीच गंभीर वार्ता का दौर जारी है।


दरअसल, आमतौर पर न्यूजीलैंड (New Zealand) सबसे सुरक्षित राष्ट्रों में गिना जाता है, लेकिन टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई (BCCI) कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। भारतीय टीम के दौरे से पहले इंडिया ए टीम को भी न्यूजीलैंड का दौरा करना है। दरअसल, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में पिछले वर्ष 15 मार्च को हुए आतंकवादी हमले में 50 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना से चिंतित बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर बात की है।

About News Room lko

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...