ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इन दिनों जंगलों की आग का कहर जारी है जिसकी चपेट में कई लोग आ चुके है। कठिन में पड़े इन लोगों के लिए अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाड़ियों ने आगे आकर मदद की पेशकश की है। टेनिस खिलाड़ी निक किरिर्योस (Nick Kyrgios) व क्रिकेटर क्रिस लिन (Chris Lynn) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह इस आग के कारण कठिन में फंसे लोगों के लिए पैसे दान करेंगे।
निक किरिर्योस (Nick Kyrgios) को यूं तो टेनिस जगत का बैड बॉय बोला जाता है हालांकि इस बार उन्होंने अपने कदम से सबका दिल जीत लिया है। किरिर्योस (Nick Kyrgios) ने ट्वीट करके कहा, ‘मैं उन लोगों की मदद करना चाहता हूं जो उस आग के कारण कठिन में है। मैं इस गर्मियों में जितने टूर्नामेंट खेलूंगा उसमें हर ऐस के बदल में 200 डॉलर दान करूंगा जिसकी आरंभ एटीपी कप से होगी। ‘ किरिर्योस पर सितंबर में न्यायालय पर गुस्सा दिखाने के चलते 16 महीने का बैन लगा था। वहीं एटीपी कप के डायरेक्टर ने भी ऐलान किया है कि टूर्नामेंट के हर ऐस के बदले 100 डॉलर राहतकोष में दिए जाएंगे। वहीं क्रिकेटर क्रिस लिन (Chris Lynn) व ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxewell) ने भी अपने ढंग से पैसे डोनेट करने का निर्णय किया। क्रिस लिन ने ट्वीट किया, ‘हाय दोस्तों, इस वर्ष बीबीएल में मैं जितने छक्के मारूंगा, हर छक्के के लिए 250 डॉलर रेड क्रॉस बुशफायर अपील के लिए डोनेट करूंगा। ‘ वहीं लिन के इस निर्णय से प्रेरित होकर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxewell) ने भी उनका साथ देने का निर्णय किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘लव इट लिनी, तुम्हारी बराबरी करने के लिए मैं भी बीबीएल में इस वर्ष हर छक्के के लिए 250 डॉलर डोनेट करूंगा। ‘ इन दोनों के बाद डर्सी शॉट ने भी ऐसा करने का ऐलान किया।