Breaking News

कुछ मीठा खाने का मन है तो आज बनाए चावल की स्वादिष्ट खीर

आवश्यक सामग्री
दूध(Milk): 1.5 लिटर
चावल(rice): 1 कप (200 ग्राम )
चिनी(Suger):1 कप (200 ग्राम )
किशमिश(Raisins): 15-20
काजू(Ceshew):8-10


बादाम(Almond):8-10
चिरौंजी(Cuddapah almond):1 चम्मच
हरा इलाइची का पावडर(Grean cardamom) :¼ चम्मच
नारियल पाउडर(coconut powder):2 चम्मच
बनाने की विधि
1. सबसे पहले चावल को धो ले |
2. फिर दूध को उबलने तक गर्म कर ले |
3. दूध गर्म हो जाने पर उसमें चावल डाल ले और उसे 15-20 मिनट तक पकाये |
4. फिर उसमें चीनी डालकर उसे मिला लें और उसे 5-7 मिनट तक पकाये ||
5. फिर उसमें ड्राई फ्रूट (किसमिश,कटे हुए काजू, बादाम, चिरोंजी) को डालकर मिला लें |
6. फिर उसमें इलायची पाउडर और नारियल पाउडर को डालकर मिला लें |
7. फिर उसे 2-3 मिनट तक और पका ले और गैस को बंद कर दे |और उसे थोड़ी देर तक ठंढा होने के लिए छोड़ दे |
8. अब हमारी खीर बनकर तैयार हो गयी है | इसे किसी सर्विंग कटोरे में निकाल ले और उसे परोसे |

About News Room lko

Check Also

गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती थीं ये पांच महिलाएं

महात्मा गांधी के जीवन और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण थी। ...