अभिनेता सोनू सूद को फिल्म ‘Simba’ के चलते ‘Manikarnika : द क्वीन ऑफ झांसी’ से किनारा करना पड़ा। इसके लिए सोनू ने अफसोस जताते हुए कहा कि उन्हें इस बात का हमेशा दुख रहेगा कि वो इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
मेरा Manikarnika का हिस्सा बनना संभव
सोनू ने कहा,मुझे फिल्म की शूटिंग के सारे अनुभव भी हमेशा याद रहेंगे, क्योंकि यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास थी। उन्होंने कहा कि कभी-कभी चीजें संभव नहीं होती हैं और मेरा ‘मणिकर्णिका’ का हिस्सा बनना संभव नहीं था।
मणिकर्णिका की पूरी टीम के लिए अच्छा परिणाम
सोनू ने फिल्म मणिकर्णिका की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। इसलिए फिल्म की सफलता इससे जुड़े हर व्यक्ति के लिए अच्छा परिणाम लायेगी।
महिला निर्देशक के अधीन काम ना करना
सोनू सूद ने फिल्म मणिकर्णिका को बीच में ही छोड़कर चले जाने की वजह ‘सिम्बा’ में दाढ़ी वाला लुक बताया था। लेकिन कंगना ने सोनू के फिल्म छोड़ने की वजह एक महिला निर्देशक के अधीन काम ना करना बताया था। हालांकि सोनू ने कंगना के ये आरोप खारिज कर दिए थे।