अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की डेमोक्रेट तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर राष्ट्रपति चुनावों (Presidential Elections) के लिए अपना चुनाव प्रचार आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया।
We are being torn apart, with divisions that seem too deep to heal. But when we are united in the spirit of love, there is no challenge we cannot overcome. Join me in building a movement for peace to create a bright future for all. https://t.co/NmMa4BpqOW pic.twitter.com/PGd9FHUxwS
— Tulsi Gabbard 🌺 (@TulsiGabbard) January 24, 2019
गुरुवार को सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस वीडियो में गबार्ड कह रही हैं,”हमारे पास सत्ता में ऐसे लोग हैं जो लोगों की एवं अपने देश की भलाई के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हमारे लोगों की जरूरतों को लेकर चर्चा कहां हो रही है?”
राष्ट्रपति बनने की दौड़ में
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए दावेदारों की बढ़ती सूची में गबार्ड का नाम भी शामिल हो गया ह। अमेरिकी हाउसिंग सेक्रेटरी जूलियन कास्त्रो ने हाल ही में अपनी दावेदारी घोषित की थी। मैसाचुसेट्स से सांसद एलिजाबेथ वारेन, न्यूयॉर्क से सांसद कर्स्टन गिलिब्रांड और कैलिफोर्निया से सांसद कमला हैरिस ने भी खुद को राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल रखा हैं।
अमेरिकी विदेश नीतियों की आलोचक
वर्ष 2013 से अमेरिकी सदन में गबार्ड (37) होनोलुलु के उपनगरों एवं हवाई (ग्रामीण) का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने हवाई नेशनल गार्ड के साथ मिलकर इराक एवं कुवैत के युद्ध क्षेत्र में अपनी सेवाएं भी दी हैं। तुलसी गबार्ड को पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी विदेश नीतियों की आलोचक के तौर पर जाना जाता है।