Breaking News

सोनू सूद-जैकलीन फर्नांडिस की मलाड मस्ती में धमाकेदार एंट्री, राशा थडानी और अमन देवगन ने भी जमाया रंग

मुंबई। सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, राशा थडानी, अमन देवगन सहित कई हस्तियों ने विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती 2025 में अपनी उपस्थिति से दर्शकों को बेहद एंटरटेन किया। रविवार 5 जनवरी की सुबह कई बॉलीवुड सितारों ने मलाड मस्ती में जनता का मनोरंजन किया। सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस ने एक साथ स्टेज पर एंट्री मारी और अपनी आने वाली फ़िल्म फतेह को पब्लिक के सामने प्रोमोट किया।

अबीर खान की डेब्यू फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ का ट्रेलर लॉन्च, एक्ट्रेस निहत खान निभाएंगी अहम भूमिका

सोनू सूद-जैकलीन फर्नांडिस की मलाड मस्ती में धमाकेदार एंट्री, राशा थडानी और अमन देवगन ने भी जमाया रंग

सोनू सूद ने कहा कि आज बहुत स्पेशल दिन है। 10 जनवरी को हमारी फ़िल्म फतेह आ रही है। यह मेरी आज तक की सबसे खास फ़िल्म है क्योंकि पहली बार मैंने डायरेक्ट भी की है। इसमे मुझे जैकलीन फर्नांडिस के साथ काम करने का मौका मिला। मेरे चाहने वाले कहते थे कि यार हम हॉलिवुड जैसी फ़िल्म क्यों बनाते तो हमने कहा था कि हम एक ऐसी फ़िल्म बनाएंगे जिसे देखकर हॉलीवुड वाले कहेंगे कि हम इस तरह की फ़िल्म क्यों नहीं बनाते।

बतौर डायरेक्टर जैकलीन के साथ काम करके मजा आया। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और उनपर मुझे बहुत गर्व है। असलम शेख का बहुत शुक्रिया। 8 वर्षो से वह मलाड मस्ती करते आ रहे हैं और हम जब भी आते हैं उनका भरपूर प्यार मिलता है।”

सोनू सूद-जैकलीन फर्नांडिस की मलाड मस्ती में धमाकेदार एंट्री, राशा थडानी और अमन देवगन ने भी जमाया रंग

फैन्स के बीच अति उत्साहित जैकलीन ने कहा कि मलाड मस्ती में यह पहला साल है लेकिन मैंने बहुत मस्ती की और मैं आने वाले वर्षो में भी आती रहूंगी। आप सब 10 जनवरी को हमारी फ़िल्म फतेह सिनेमाघरों में देखने जरूर जाएं, आप एन्जॉय करेंगे।”

अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म आजाद से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इन दोनों ने स्टेज पर अपनी मौजूदगी से सुबह सुबह आई भीड़ में उत्साह भर दिया।राशा ने स्टेज पर डांस भी किया। राशा ने अपने डांस, प्रतिभा और ऊर्जा से सभी ऑडिएंस का दिल जीत लिया। वे दोनों पब्लिक के बीच मे भी गए, अपने फैन्स के साथ सेल्फी ली। राशा ने सभी को हाय कहा और बताया कि मलाड मस्ती में आकर मैं बहुत उत्साहित हूं। हमारी फ़िल्म आज़ाद 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने जा रही है। आप सब थिएटर में हमारी फ़िल्म देखें।”

सोनू सूद-जैकलीन फर्नांडिस की मलाड मस्ती में धमाकेदार एंट्री, राशा थडानी और अमन देवगन ने भी जमाया रंग

सभी मेहमानों ने इस मस्ती भरे आयोजन के लिए असलम शेख का बहुत आभार जताया। वास्तव में मलाड मस्ती में इतनी सुबह लोगों की भीड़ और उत्साह देखने लायक थी। सभी सेलेब्रिटी गेस्ट्स ने एमएलए असलम शेख को मलाड मस्ती के आयोजन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। मलाड मस्ती का यह 8वां साल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

एमएलए असलम शेख लगातार कई सालों से बहुत धूमधाम से मलाड मस्ती का आयोजन करते आ रहे हैं और इसमे बॉलीवुड स्टार्स, सिंगर, कॉमेडियन ,डांसर पहुंचकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा देते हैं। इस मलाड मस्ती को गोल्ड मेडल कंपनी और कई लोग स्पांसर करते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

Yoga Tips: जब पैरों या उंगलियों की नस चढ़ जाए, तो इन योगासनों का अभ्यास करें और जल्दी राहत पाएं

आमतौर पर नस चढ़ना एक सामान्य समस्या है। नस चढ़ने पर मांसपेशियों में खिंचाव और ...