Breaking News

Birth Anniversary: मोहम्मद रफी की वजह से सिंगर बने थे एसपी बालासुब्रमण्यम, सलमान खान के गानों में दी थी आवाज़

बॉलीवुड की अनोखी और शानदार आवाज वाले एसपी बालासुब्रमण्यम  को उनके फैंस बालू कहकर भी पुकारा करते थे. तमिल, तेलुगू कन्नड़, मलयालम और हिंदी में सुपरहिट गाने देने वाले बालासुब्रमण्यम का जन्म 4 जून 1946 को नेल्लोर में हुआ था.हिंदी बनाम दक्षिण भारतीय भाषाओं को लेकर बहस चल रही है तो बालासुब्रमण्यम बहुत याद आते हैं.

ऐसे समय में जब हिंदी बनाम दक्षिण भारतीय भाषाओं को लेकर बहस चल रही है तो बालासुब्रमण्यम बहुत याद आते हैं. साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बराबर की पैठ और फैन फॉलोइंग रखने वाले एसपी खुलेआम कहते थे कि गाना गाने का भाव और प्रेरणा उन्हें हिंदी गानों से मिली. मोहम्मद रफी के इतने बड़े प्रशंसक थे कि सुन सुन कर गायकी को अपनाया.

साउथ इंडिया में अपनी खास पहचान बना चुके एसपी ने 1981 में आई हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के लिए पहली बार हिंदी में गाना गाया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था, वो भी एक नहीं बल्कि 4 अलग-अलग भाषाओं में. इसके बाद तो एक समय ऐसा आया जब एस पी सलमान खान की आवाज बन गए थे.

साउथ इंडिया में अपनी खास पहचान बना चुके एसपी ने 1981 में आई हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के लिए पहली बार हिंदी में गाना गाया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था, वो भी एक नहीं बल्कि 4 अलग-अलग भाषाओं में. इसके बाद तो एक समय ऐसा आया जब एस पी सलमान खान की आवाज बन गए थे.

About News Room lko

Check Also

जेन मलिक ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया लियाम पायने को ट्रिब्यूट, भावुक हुए ‘वन डायरेक्शन’ के प्रशंसक

गायक जेन मलिक (Zane malik) अपने ‘स्टेयरवे टू द स्काई’ टूर पर हैं। इसी बीच ...