अयोध्या। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने पर पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय के नेतृत्व में महानगर कमेटी द्वारा पंचशील होटल में उनका स्वागत किया। अयोध्या में वे सपा नेता ललित यादव की माता जी की तेरहवीं संस्कार में भाग लेने यहां आए थे।
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में सपा के वोट काटे जा रहे हैं। यह एक बेईमान सरकार है भगवान राम के नाम पर कितने ही घटिया काम यह लोग कर रहे हैं यहां की जनता इस बार भी इन्हें मिल्कीपुर उप चुनाव में इन्हें हराएगी। महाकुंभ के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो हमने कुंभ पर 600 करोड रुपए खर्च किए थे।भाजपा सरकार अफसरों से मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही है।
वन नेशन वन इलेक्शन पर शिवपाल यादव ने कहा कि जब भी चुनाव होंगे भाजपा हर जगह से हारेगी इसलिए वह जनता को बहकावे में लाने की कोशिश कर रही है उन्होंने कहा कि जितने भी चुनाव हुए क्या एक साथ भाजपा ने चुनाव करवा लिए? जब कभी प्रदेशों में सरकार अल्पमत में होगी तो यह लोग क्या करेंगे? ये भाजपा के लोग हैं यह केवल बेईमानी करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि भाजपा से जनता परेशान है यहां तक की भाजपा में भी नाराजगी है जनता जब दुखी होगी तो निश्चित रूप से भाजपा सरकार जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मिल्कीपुर उपचुनाव में जुट जाने को कहा।
पूर्वोत्तर रेलवे के 48 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर दी गई विदाई
स्वागत करने वालों में महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, अ रक्षा राम यादव, श्रीचंद यादव, राकेश पांडे, जगन्नाथ यादव, अजय यादव, वीरेंद्र गौतम, ऋतुराज सिंह, प्रदीप यादव, वीरेंद्र कोरी, इश्तियाक खान, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, शिवांशु तिवारी, आभास कृष्ण यादव, निशा खान, पार्षद विशाल पाल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह