Breaking News

एसपी ने आगन्तुक कक्ष का किया उद्घाटन

नसीराबाद/रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने नसीराबाद थाने का औचक निरीक्षण कर अपराधों में तत्काल समयबद्ध एवं निष्पक्ष पूर्वक कार्यवाही को लेकर थानेदार श्रीराम पाण्डेय को दिशा निर्देश दिया। साथ ही थाना परिसर में बने नव निर्मित आगन्तुक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

पुलिस कप्तान श्लोक कुमार ने अपने आकस्मिक निरीक्षण में समस्त अभिलेखों के रख रखाव व आगन्तुक रजिस्टर, कोविड19 हेल्प डेस्क रजिस्टर, मालखाने के माल रजिस्टर के साथ ही माल के रख रखाव का निरीक्षण किया।

साथ ही थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस, आईजीआईआरएस, आईजीआरएस पोर्टल समस्त कार्यालयों के अभिलेखों आदि की जांच की। जिसके बाद थाने में कार्यरत समस्त कर्मचारियों की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर संबंधित को निर्देशित किया।

वहीं महिला संबंधी अपराधों में तत्काल समयबद्ध तरीके से निष्पक्षता पूर्वक कार्यवाही को लेकर थानेदार श्रीराम पाण्डेय को निरदेश दिया। जिसके बाद कप्तान ने आगन्तुक कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सलोन राम किशोर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...