Breaking News

आईपीएल 2022: रिटेंशन को लेकर रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर CSK से किया ये बड़ा सवाल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजियों को 30 नवंबर तक उन खिलाड़ियों के नाम तय करने को कहा है, जिन्हें उन्होंने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रिटेन किया है।

इसे लेकर फ्रेंचाइजियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।  फैन्स सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी के साथ रिटेन खिलाड़ियों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।  चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रविंद्र जडेजा के बीच सोशल मीडिया पर सवाल जवाब देखने को मिला।

सीएसके ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया और फैन्स को मौका दिया है  इसी क्रम में जडेजा ने भी तीन चार बार की चैंपियन से एक सवाल पूछा है।

जडेजा ने सीएसके के ट्विटर पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘क्या मुझे बताना चाहिए?’ उनके इस ट्वीट पर सीएसके ने जवाब देते हुए लिखा, ‘अभी नहीं..’।

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अगले तीन सीजन के लिए रिटेन करने का प्लान है। सीएसके धोनी के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करेगी।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...