Breaking News

सपा नेता बाबू लाल ने जरूरत मन्दो को बांटा कंबल

चंदौली। जनपद में ठंड के दस्तक से समाजसेवी गरीबों के लिए हाथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी के तहत रविवार को सपा नेता बाबूलाल यादव क्षेत्र के दर्जनों गांव में गरीबों का चयन कर एक अभियान के तहत कंबल वितरण किया। क्षेत्र के बुधवार, उसरौड़ी, पचोखर, सिकंदरपुर, पांडेयपुर आदि गांव में लगभग 250 जरूरतमंदों में कंबल वितरिण किया गया।

इस दौरान इन्होंने कहा कि सरकार किसानों ही नहीं बल्कि गरीबों के साथ छलने का काम कर रही है। ना तो कहीं कंबल वितरण ना ही अलाव जलाने का काम कर रही है। यही नहीं बल्कि किसानों को धान खरीद में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है।

किसान अपनी उपज को ओने पौने दामों में बिचौलियों को बेचने को मजबूर हैं। इसके साथ ही यह किसानों के खिलाफ काला कानून बनाकर किसानों के खिलाफ अन्याय कर रही है। यही नहीं इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर उनकी आवाज दबाने का काम भाजपा सरकार में किया जा रहा है। कंबल वितरण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन, जितेंद्र मौर्य, रामआसरे, रामजतन, श्यामलाल, तेजबली यादव, मंगल सिंह, राजू पांडेय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) ...