लॉक डाउन के दौरान बेसहारा जानवरों के प्रति प्यार रखने वालों की समाज में कोई कमी नहीं है। उन्हीं में से एक सपा नेता कलीम अहमद शिब्ली रोज़ा रखने के बावजूद भूखे और बेसहारा जानवरों को प्रतिदिन खाना खिलाने का काम कर रहे हैं।
जब लोग अपने घरों में कैद हैं, ऐसे में बेसहारा जानवरों के लिए खाने की दिक्कत उत्पन्न होने लग गयी है। इस बात का ख्याल रखते हुए लखनऊ के गोलागंज में रहने वाले सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव कलीम अहमद शिब्ली मौका निकल कर अपने क्षेत्र में इधर-उधर सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों को ढूंढकर उन्हें फल, बिस्किट और सब्जी खिलाकर उनका पेट भरने का प्रयास करते हैं।
कलीम अहमद का मानना है कि हमारा अल्लाह कहता है कि इस पवित्र रमजान के महीने में जितना हो सके शबाब का काम करना चाहिए। हर रोज़ेदार की कोशिश होनी चाहिए कि उनके आसपास कोई भूखा ना सोये, फिर चाहे वो जानवर हो या इंसान। इसलिए ऊपर वाले की रहमत से यह नेक काम करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता हूँ, ऐसा करने से उन्हें सुकून मिलता है।