मोहम्मदी खीरी। हाथरस,बलरामपुर बिटिया के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। आज मोहम्मदी समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने गुलौली रोड से गोला रोड, तालिब अली चौराहा, हनुमान मंदिर होते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम मोहम्मदी को ज्ञापन दिया।
समाजवादी कार्यकर्ता हाथों में झंडे तख्तियां और बैनर लिए हुए थे तथा योगी सरकार मुर्दाबाद महिलाओं और बच्चों पर अपराध बंद करो के नारे लगा रहे थे। हत्यारों को फांसी और बिटिया के परिजनों को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ इसकी सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की गयी। सपा नेता कांति कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, हाथरस की बेटी से हुए बलात्कार और हत्या के मामले में राज्य सरकार और उसकी पुलिस मशीनरी पूरी तरह से कटघरे में है। अपराधियों और बलात्कारियों को बचाने का काम किया जा रहा है। इसलिए इस घटना की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराई जाए।
विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव में कहा कि भाजपा बेटी बचाओ का नारा फेल हो चुका है। देश व प्रदेश में दुष्कर्म और हत्या आम बात हो गई है। कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। बच्चियों का घर से निकलना दुश्वार हो गया तत्काल फास्ट ट्रैक अदालत बनाकर इसकी सुनवाई की जाए। राम कैलाश यादव व सपा नेता डॉ. जुबेर खान ने इसकी न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सहबाज अली, नगर अध्यक्ष इकरार खा, बरवर अध्यक्ष मुईज खां,अंसार खान, माधुर सिंह मधुर, राजन बाल्मीकि, लक्ष्मण गुप्ता, सगीर आलम सिद्दीकी, राम सागर यादव, सत्रोहन सिंह, सच्चिदानंद राय, उमेश श्रीवास्तव,योगेश श्रीवास्तव, मकरन्द यादव, खालिद एडवोकेट सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज