Breaking News

इस्राइल ने गाजा पर रातभर बरसाए बम, 15 लोगों की मौत; मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल

इस्राइल ने गाजा पट्टी पर रातभर बमबारी की। इस्राइली हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को इस्राइली हमलों के बारे में जानकारी दी।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस्राइली हमलों में अब तक कम से कम 50,695 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। हालांकि, मंत्रालय ने यह जानकारी नहीं दी कि मरने वालों में कितने नागरिक और लड़ाके थे। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस्राइली हमलों में लगभग 115,338 लोग घायल हुए हैं। वहीं, इस्राइल का कहना है कि उसने 20,000 आतंकवादियों को मार गिराया है।

इस्राइल ने पिछले महीने युद्धविराम तोड़ शुरू किए हमले
इस्राइल ने पिछले महीने हमास के साथ युद्धविराम तोड़ दिया और आतंकवादी संगठन पर दबाव बनाने के लिए फिर से हवाई और जमीनी स्थर पर हमले शुरू कर दिए। इस्राइल ने हमास आतंकियों पर युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए नए समझौते को स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिए कई हमले किए। साथ ही कई इलाकों पर कब्जा भी कर लिया है। इसके साथ ही इस्राइल ने गाजा में भोजन, ईंधन और मानवीय सहायता रोक दी है।

खान यूनिस पर हमले में भी मारे गए 15 लोग
नासिर अस्पताल के अनुसार, हाल ही में इस्राइल ने गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक तंबू और एक घर पर हमला किया गया, जिसमें पांच पुरुष, पांच महिलाएं और पांच बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों के शवों को नासिर अस्पताल में ले जाया गया।

About News Desk (P)

Check Also

टॉयलेट के रास्ते जेल से भागे 10 कैदी, पीछे छोड़ा एक खास संदेश

न्यू ऑरलियन्स: अमेरिका में न्यू ऑरलियन्स की जेल से शुक्रवार रात 10 कैदियों ने सनसनीखेज तरीके ...