Breaking News

बसन्त पंचमी को समर्पित विशेष बसन्त गुरमति समागम मनाया गया

लखनऊ। श्री गुरु सिंह सभा, ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला, में बसन्त पंचमी को समर्पित विशेष बसन्त गुरमत समागम सिमरन साधना परिवार की ओर से बलवंत सिंह मक्कड़ की प्रेममयी स्मृति में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर पीले दुपट्टों एवं पीली पगड़ियों में सिमरन साधना परिवार के बच्चों ने पारम्परिक एवं पश्चिमी वाद्ययंत्रों पर गुरबाणी कीर्तन गायन किया। दीप सिंह दुआ की कथा व्याख्यान ने आई संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरकीरत कौर द्वारा नाम सिमरन और शबद ’’सभै जी समालि अपनी मेहर कर ’’ गुरप्रीत सिंह गांधी, दीवांशी दुआ, नवनीत सिंह द्वारा बसन्त राग में भक्तिमय शबद कीर्तन गायन कर उपस्थित संगत को निहाल किया।

लवप्रीत कौर, दीवांशी दुआ ने कीबोर्ड बजाया। जयादित्य आहूजा और अदिति अग्रवाल ने गिटार एवं हरमीत सिंह, प्रभजोत सिंह, अनूप सिंह ने तबला बजाया। प्रभजोत कौर दुआ, हरजोत कौर दुआ, परमजीत कौर, हरलीन कौर, सुखप्रीत कौर और नवनीत सिंह ने हारमोनियम बजाया।

पूरे समागम का संचालन सिमरन साधना परिवार की मुख्य संयोजिका रमनजोत कौर मक्कड़ एवं स्टेज सेक्रेट्री सतपाल सिंह मीत ने किया। समाप्ति उपरान्त लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने प्रेरणा के शब्दों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर का श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

            दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...