लखनऊ। PSI India ने नगर निगम (Municipal Corporation) के सहयोग से सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर (Special Health Camp) का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन बालागंज वार्ड और लालजी टंडन वार्ड के पार्षदों ने किया। इस अवसर पर नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और एचसीएल फाउंडेशन की टीमें मौजूद रहीं। शिविर में सौ से अधिक सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच (Health Checkup of More Than Hundred Employees) अपोलो और सरकारी डॉक्टरों द्वारा की गई। जांच के आधार पर उन्हें आवश्यक दवाएं और टीकाकरण (Medicines and Vaccinations) उपलब्ध कराया गया।
PSI India के दिनेश कुमार पांडेय ने सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए सभी संबंधित संस्थाओं को धन्यवाद दिया। एचसीएल फाउंडेशन की इलाफ फातिमा अंसारी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई।
लखनऊ नगर निगम के राम जीत पांडेय ने सफाई कर्मचारियों के लिए टीकाकरण के महत्व पर जोर दिया, वहीं लालजी टंडन वार्ड की पार्षद रोशनी रावत ने कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के लिए नशे से दूर रहने की सलाह दी।