Breaking News

भाषा को लेकर फैल रही सामाजिक दूरियां भविष्य के लिए चिंता का विषय- प्रो सूरज बहादुर थापा

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह की अध्यक्षता में भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो सूरज बहादुर थापा ने कहा कि आज भाषा को लेकर जो सामाजिक दूरियां फैल रही हैं, वह भविष्य के लिए चिंता का विषय है क्योंकि भाषाएं हमें सांस्कृतिक रूप से एकता के धागे में बांधने का काम करती हैं।

उन्होंने बंगला, हिंदी, उर्दू आदि भाषाओं को एक दूसरे का पूरक बताते हुए उनके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो फखरे आलम ने कहा कि जब तक हम सभी एक दूसरे की भाषा का सम्मान नहीं करेंगे तब तक हम सामाजिक एकता की स्थापना नहीं कर सकते। कार्यक्रम में प्रो मसूद आलम, प्रो तनवीर खदीजा, प्रो सौबान सईद, प्रो एहतेशाम अहमद, डॉ हारून रशीद, डा रामदास, डा रिंकी, डा आजम, डा हिमांशु गंगवार आदि शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकता है सिनेमा: मुकेश कुमार

इसी श्रृंखला में आज भाषा संकाय के सभी शिक्षकों ने एक बैठक का आयोजन किया एवं भाषा के उत्थान से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...