Breaking News

महिला को बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार करने वाले हैवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर में महिला को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने चार दरिंदों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी महेंद्र की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया है.

मामला ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र का है. जहां बीते रविवार की सुबह करीब 10 बजे जंगल में एक महिला को बंधक बनाकर चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था.

मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी. इसी के चलते सोमवार को पुलिस ने 36 वर्षीय आरोपी देवदत्त उर्फ देवू को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि इस घटना के बाद पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर घटना को शर्मनाक बताया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा देने की मांग भी की.जेवर थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था.

About News Room lko

Check Also

शुक्रवार को 1335 ग्राम पंचायतों में किया गया ग्राम चौपालों का आयोजन

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के निर्देशन में ...