Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे: रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में सम्मानित किये गये सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में योगदान करने वाले रेलकर्मचारी

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) राघवेंद्र कुमार एवं शाखाधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपना कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 11 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने कहा कि मण्डल में गाड़ियों के परिचालन के दौरान संरक्षा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेलकर्मी विषम परिस्थितियों में कार्य करते है, जिसके लिए प्रत्येक माह उनकी लगन व जज़्बे को सम्मान प्रदान करने तथा उनके मनोबल को ऊँचा करने के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मुरादाबाद शाहजहांपुर रेलखंड का किया निरीक्षण

उन्होने पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों को डियूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी।

उक्त संरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाले रेलकर्मियों में आलोक रंजन द्विवेदी (लोको पायलट), प्रदीप कुमार (सहायक लोको पायलट), उमर अली (टेक्नीशियन), बलिन्द्र यादव (ट्रैक मेन्टेनर), किरन कुमार (ट्रैक मेन्टेनर), राजकुमार (ट्रैक मेन्टेनर), अनुज कुमार (ट्रैक मेन्टेनर), हरि नारायण (गुड्स ट्रेन प्रबन्धक), बृज कुमार (स्टेशन अधीक्षक), संतोष कुमार (ईएसएम), उमेश शर्मा (जेई/सिगनल) उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी।

About Samar Saleel

Check Also

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘पूल ...