Breaking News

श्रीलंका के पीएम पहुंचे वाराणसी

वाराणसी । श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे। सुबह 10.10 बजे एयर इंडिया के विशेष विमान से वह लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर प्रोटोकाल के अनुसार प्रशासन ने उनकी आगवानी की। इस दौरान बुके देकर वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप ने उनका स्‍वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में एडीजी, कमिश्‍नर, डीएम व एसएसपी ने भी उनका स्‍वागत किया। वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट से निकलकर बाबा विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन-पूजन के लिए रवाना हो गए।
बाबा दरबार पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी आगवानी की और मंदिर के गर्भगृह में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। बाबा दरबार के गर्भ गृह में उन्‍होंने बैठ कर पूजन और अनुष्‍ठान में हिस्‍सा लिया तो बाबा दरबार की ओर से उनको प्रसाद भेंट किया गया। इस दौरान मंदिर के अर्चक डॉ. श्रीकांत और पांच वैदिक ब्राह्मणों ने उनको विशेष दर्शन पूजन कराया। इसके बाद वह होटल ताज में विश्राम करने के लिए रवाना हो गये। दोपहर में वह सारनाथ भगवान बुद्ध की अस्थियों का अवशेष देखने और उनकी प्रथम उपदेश स्‍थली को नमन करने भी जाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...