इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस लाइन में स्पोर्ट्स कांपलेक्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उद्घाटन करने के बाद एसएसपी तोमर ने वहाँ बैडमिंटन खेलकर स्पोर्ट्स कंपलेक्स की शुरुआत की।
पुलिस लाइन मे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की शुरुआत होने से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में काफी प्रसन्नता दिखाई दी।एसएसपी तोमर ने वार्ता के दौरान बताया कि बैडमिंट कोर्ट की टर्फ स्पेशल मुम्बई से मंगवाई गई है, जिससे प्रोफेशनल स्तर तक के खिलाडी यहाँ खेल सकें। इसी तरह का कोर्ट टेबिल टेनिस का भी बनवाया गया है।
यहां पुलिस बल के जवानों के अतिरिक्त आम जनता भी यहाँ खेल सकती है। अभी कोरोना काल के चलते भी लोगों को काफी मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेल से हमारा शरीर चुस्त एवं तंदरुस्त रहता है एवं काफी स्फूर्ति भी रहती है।
पुलिस लाइन मे स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स मे खेलने से पुलिस बल के जवानों का शरीर भी फिट रहेगा एवं मानसिक अवसाद भी कम होंगे। खेल से उनका मनोरंजन भी होगा जिससे वो अपनी सख्त ड्यूटी के दौरान कुछ पल आराम से तनावमुक्त बिता सकेंगे।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह