Breaking News

ग्राम पंचायत कांटा में राज्य पेय जल योजना एवं जल जीवन स्वछता मिशन जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ग्रामीणों को किया गया जागरूक

चन्दौली। जनपद के सदर विकासखंड के अन्तर्गत कांटा ग्रामसभा में बुधवार को राज्य पेय जल योजना एवं जल जीवन स्वछता मिशन जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश जल मिशन योजना के अन्तर्गत आयी लखनऊ से स्वछता मिशन की टीम सोशल मैपिंग के माध्यम से महिलाओ एवं पुरुषों को साफ सफाई तथा स्वक्ष जल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सरोज लता व ट्रेनर सुभाष सक्सेना, क्वार्डिनेटर राजकपूर पांडेय, उमेश मौर्या, राजेश कुमार सारंग, दुबरी राम तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जिसकी प्रशंसा पूरे छेत्र में हो रही है।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

स्पेस एजुकेशन हब बनाने के प्रयास

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन पर अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्द्धन कार्यक्रम ‘आविष्कार‘ ...