लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये बजट को जनता के साथ छलावा बताते हुए कहा कि इस बजट में किसानों, नौजवानों और महिलाओं की पूरी तरीके से अनदेखी की गयी है।
क्रय केंद्रों पर बिचौलियों का कब्ज़ा, किसान को नहीं मिल पा रहा फसल का फायदा- त्रिलोक त्यागी
बजट में उप्र सरकार ने पिछले बजट का ब्यौरा न देकर यह साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास और आय का झूठा प्रचार कर रही है।
उन्होंने बजट को मात्र जुमलेबाजी बताते हुये कहा कि बजट में उप्र की जनता को बहुत उम्मीदें थी। महंगाई से त्रस्त जनता की गरीबी, बेरोजगारी अशिक्षा, पिछड़ेपन से उत्पन्न बदहाली को दूर करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह असफल दिख रही है। बजट में गन्ना किसानों की पूरी तरीके से अनदेखी की गयी है। कुल मिलाकर यह बजट पुनः वादो की झड़ी मात्र है।