Breaking News

गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह व महामंत्री जयशंकर दुबे ने वक्फ बोर्ड कानून की तारीफ

सुल्तानपुर। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी (National Gau Raksha Vahini) के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह (State In-Charge Sarvesh Singh) व  महामंत्री जय शंकर दुबे (General Secretary Jai Shankar Dubey) ने एक कार्यक्रम के दौरान संसद में पारित वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक 2025 (Waqf Act Amendment Bill 2025) की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाने और उनके दुरुपयोग को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह व प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे ने कहा कि नए विधेयक के तहत वक्फ बोर्डों को सभी संपत्ति दावों के लिए अनिवार्य सत्यापन से गुजरना होगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। इसके अलावा विधेयक में वक्फ बोर्डों की संरचना और कामकाज में बदलाव के लिए धारा 9 और 14 में संशोधन किया गया है, जिसमें महिलाओं के लिए प्रतिनिधित्व को शामिल किया गया है। साथ ही विवादों को निपटाने के लिए वक्फ बोर्डों द्वारा दावा की गई संपत्तियों का नया सत्यापन किया जाएगा और दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट वक्फ संपत्तियों की निगरानी में शामिल हो सकते हैं।

पूर्व विधायक के आवास पर समाज सुधारक महात्मा फुले जयंती मनाई गई

इस दौरान राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव बंटू, प्रदीप कसौधन, मुकेश कसौधन, राजवीर श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विनय सिंह, जिला सचिव सुभाष सोनकर, जिला सचिव किरन सोनी, कुड़वार ब्लाक प्रभारी गया बख्श दूबे, महामंत्री राणा प्रताप सिंह, जिला महामंत्री एडवोकेट जयशंकर दूबे, धनपतगंज ब्लाक प्रभारी प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव बंटू आदि लोग मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

गुरुकुल कला वीथिका में युवा कलाकार सुमित कुमार की मड़ई प्रदर्शनी का उद्घाटन

सुमित के काम का सातत्य उनका विकास और विशिष्टता : डॉ लीना मिश्र लखनऊ। कला ...