Breaking News

मथुरा: श्रीकृष्ण के दर्शन करने के बाद CM योगी ने दिखाई भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा’ को हरी झंडी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मथुरा पहुंचे। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने के बाद यहां जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ किया।  हेलीकॉप्टर वृंदावन में बने हेलीपैड पर पहुंचा, जहां ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, दुग्धविकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण समेत कई विधायकों ने उनका स्वागत किया।

महाविद्या कालोनी स्थित रामलीला मैदान में होने वाली जनसभा से पहले मुख्यमंत्री योगी अचानक श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे। वहां ठाकुरजी के दर्शन किए। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले काशी, अयोध्या और मथुरा का नाम लेने से विपक्षी डरते थे। केवल टोपी पहनने की होड़ लगी रहती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादेव की पूजा के बाद श्रमिकों का सम्मान किया।

 भेदभाव नहीं किया। सभी को विद्युत कनेक्शन दिए। विकास सबका, तुष्टीकरण किसी का नहीं किया। विधवा महिला व वृद्धावस्था को पेंशन एक हजार रुपये किया। गरीबों को निशुल्क राशन दिया।

About News Room lko

Check Also

लोक निर्माण राज्य मंत्री ने सेतु निगम के अधिकारियों संग बैठक कर निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराने का निर्देश दिया

Lucknow। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह (Minister of State for Public ...