Breaking News

राज्यमंत्री ने औचक निरीक्षण कर लिया साफ-सफाई का जायज़ा

 

बहराइच. राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने जिला कोषागार,तहसील बहराइच,आबकारी गोदाम समेत पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर का औचक निरीक्षण किया।

कोषागार बहराइच के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रीमती जायसवाल ने विभिन्न कक्षों एवं पटल का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया साथ ही कार्यालय की उपस्थिति पंजिका के अवलोकन के दौरान मुख्य कोषाधिकारी रमेश चन्द्र को निर्देश दिया कि पंजिका में माहवार पड़ने वाले अवकाशों का अंकन कराया जाय।

तहसील बहराइच के निरीक्षण के दौरान परिसर के कक्षों में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर राज्य मंत्री श्रीमती जायसवाल ने नाराज़गी व्यक्त की। तहसील के निरीक्षण के दौरान श्रीमती जायसवाल ने उप जिलाधिकारी कोर्ट, मीटिंग कक्ष, तहसीलदार न्यायिक का न्यायालय, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग सहित अन्य कक्षों एवं पटलों का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव एवं सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग के निरीक्षण के दौरान कुछ फाईले ज़मीन पर रखी हुई पाये जाने पर मा. मंत्री ने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पत्रावलियों एवं अभिलेखों का समुचित रख-रखाव किया जाये तथा कार्यस्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई भी रखी जाये। श्रीमती जायसवाल ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि अपनी देख-रेख में तहसील परिसर एवं कार्यालय भवन की पर्याप्त साफ-सफाई करायें भविष्य में निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की गन्दगी और अव्यवस्था पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

इसके पश्चात राज्यमंत्री ने तहसील परिसर स्थित आबकारी गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गोदाम प्रभारी आबाकरी निरीक्षक वी.वी. मिश्रा मौजूद नहीं थे। गोदाम परिसर एवं गोदाम के अन्दर पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने पर मौके पर मौजूद आबकारी आरक्षियों को निर्देश दिया कि गोदाम के अन्दर व बाहर पर्याप्त साफ-सफाई रखी जाय।

इसके उपरान्त राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने गेहूं क्रय केन्द्र साघन सहकारी समिति डीहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी राहुल शुक्ला के कक्ष में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर निर्देश दिया कि केन्द्र पर समुचित साफ-सफाई रखी जाय। गेहूं खरीद की बाबत जानकारी प्राप्त करने पर केन्द्र प्रभारी ने बताया कि आज से गेहूं की आवक प्रारम्भ हुई है। श्री शुक्ला ने बताया कि कृषक अखिलेश कुमार पुत्र स्वामी दयाल से 122.50 कुण्टल गेहूं की खरीद की गयी है।

इस अवसर पर श्रीमती जायसवाल ने गेहूं क्रय केन्द्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप यहां पर आने वाले किसानों को पूरी पारदर्शिता के साथ समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र पर किसानों व उनके मवेशियों के बैठने, छाव एवं पीने के पानी का भी माकूल प्रबन्ध रखा जाय। उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्र पर किसानों का कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

गेहूं क्रय केन्द्र डीहा के निरीक्षण के पश्चात श्रीमती जायसवाल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा का निरीक्षण किया। विद्यालय निरीक्षण के समय बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहायक अध्यापिका शिखा मिश्रा अवकाश पर हैं। जबकि अनुदेशक सुध मिश्रा, दीपक कुमार व शाहजहां अंसारी उपस्थित पाये गये।

यहां पर उन्होंने विद्यालय के तीनों कक्षों कक्षा 6, 7 व 8 में जाकर छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन, मध्यान्ह भोजन योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। कक्षा 06 व 07 में 12-12 तथा कक्षा 8 में 10 छात्र-छात्राओं के उपस्थित पाये जाने पर श्रीमती जायसवाल ने निर्देश दिया कि प्रार्थना सभा के पश्चात आवश्यकतानुसार कुछ अध्यापक स्कूल में रूक जाये शेष गांवों में जाकर छात्र-छात्राओं को स्कूल आने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने का कार्य करें। यहां पर शिक्षिकाओं की गोद में छोटा बच्चा होने पर श्रीमती जायसवाल ने सुझाव दिया कि बच्चें की देख-रेख के लिए अपने साथ सहायक को लेकर आयें ताकि वह बच्चे की देख-भाल करे और आप पूरे मनोयोग से बच्चों को पढ़ायें। यहां उन्होंने बच्चों के मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। फल वितरण की बाबात जानकारी प्राप्त करने पर कक्षा 6 के बच्चों ने केला मिलने की बात कहीं जबकि कक्षा 7 के बच्चों ने फल मिलने से इंकार किया। इस स्थिति पर श्रीमती जायसवाल द्वारा अनुदेशक दीपक कुमार से जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा फल उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए श्रीमती जायसवाल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूलों में बच्चों को मानक के अनुसार मिड-डे-मील व फल इत्यादि का वितरण सुनिश्चित कराया जाय।

इसके पश्चात श्रीमती जायसवाल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेगमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के कक्ष-कक्षा, रसोई, कार्यालय आदि का सघन निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों के कारण श्रीमती जायसवाल ने सभी स्टाफ का मानदेय बाधित करने का निर्देश देते हुए कहा कि 3 दिन के पश्चात पुनः आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पर स्थिति में सुधार न आने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

आवासीय विद्यालय के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि यहां पर 15 कर्मचारियों का स्टाफ है। जिसमें1 वार्डेन, 4-4 फुल टाइम व पार्ट टाईम शिक्षक तथा 1-1 लेखाकार, चैकीदार व चपरासी तथा 3 रसोईया कार्यरत हैं। उपस्थित पंजिका में पार्ट टाइम शिक्षक राजेश कुमार का बिना हस्ताक्षर का अवकाश प्रार्थना-पत्र पाये जाने पर वार्डेन इरफाना तस्नीम से कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।

श्रीमती जायसवाल ने वार्डेन को निर्देश दिया कि अभिभावकों से सम्पर्क कर छात्राओं की उपस्थिति में सुधार लाया जाय। रसोई के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मीनू के अनुसार दाल, चावल, रोटी व सब्ज़ी तैयार की गयी थी। यहाॅ पर उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बालिकाओं के स्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए उनके लिए फल, दूध इत्यादि का भी प्रबन्ध कराया जाय।

 

निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...