लखनऊ. योगी आदित्यनाथ के सख्त मिजाज को भांप कर उसके अनुरूप काम कर रहे यूपी के दो मंत्रियों ने आज अपने अपने कार्यालयों का अचानक दौरा किया। इस दौरान कार्यालय में 25 से 30 फीसदी कर्मी नदारद मिले। इससे भड़के शिया वक्फ बोर्ड के मंत्री मोहसिन रजा ने कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर पिछली सरकार का नशा नहीं उतरा है तो उतार दें,वरना सस्पेंड कर दिए जाएंगे। वही एग्रीकल्चर मिनिस्टर सूर्य प्रताप शाही जब मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित एग्रीकल्चर डायरेक्टोरेट पहुंचे तो वहां का नजारा भी कुछ ऐसा ही मिला। जिसके बाद नाराज मंत्री ने वहां ताले लगवा दिए ताकि देर से आने वाले कर्मी अंदर न जा सकें, साथ ही अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का भी आदेश दिया है।
Tags cm yogi CM yogi adityanath mohsin raza sury pratap shahi yogi aditynath
Check Also
जनता दर्शन में बोले डिप्टी सीएम- हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव किया जायेगा निदान
Lucknow। उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने अपने कैम्प कार्यालय ...