Breaking News

Bahraich : जिला पंचायत अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी

बहराइच। Bahraich के आजाद इण्टर कॉलेज के मैदान में बन रही दुकानों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली है।

विद्यालय में निर्माण को लेकर Bahraich में

Bahraich में इन दिनों हो रहे एक विद्यालय में निर्माण को ले कर राजनीतिक व प्रशासनिक गलियारों में तमाम तरह की हलचल तेज हो गयी है।

  • मामला वक्फ बोर्ड के अधीनस्थ चल रहे आजाद इण्टर कॉलेज का है।
  • यहां क्रीड़ा मैदान में वक्फ न० 19 के आजाद इण्टर कॉलेज की जमीन पर दुकानें बनवाई जा रही है।
  • इन दुकानों का विरोध बदस्तूर जारी है।
  • उससे इस कार्य के वैध होने पर एक बड़ा सवाल उठता है ।
  • मामला जिले में जब चर्चा का विषय बना तो उस पर भी कई मामले प्रकाश में आने लगे।
  • शनिवार अपने दफ्तर में बैठे जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना को भी मामले को लेकर फोन पर धमकी दी गयी ।
  • और उन्हें निर्माण में बाधा डालने पर गोलियों से भून देने को कहा गया।
  • आपको बता दें कि जिला पंचायत नदीम मन्ना शुरू से निर्माण के खिलाफ आवाज उठाते आये।
  • और हाल ही में दुकानों को अवैध बताते हुवे प्रशासनिक अमले से मामले में हाक्षताक्षेप का आग्रह किया था।
  • धमकी के बाद यह पता चला कि फोन द्वारा दी गयी धमकी नेपाली नम्बर से थी।
  • जिसकी लिखित शिकायत पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से की।
    इसके साथ ही प्रमुख सचिव गृह से अभियुक्त के गिरफ्तारी को मांग की है।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

राजपाट का त्याग करने वाले ही भगवान महावीर और बुद्ध हुए- पंकज सिंह

• चौक में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2024 महोत्सव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ...