Breaking News

Election commission प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर चल रहा है: संजय सिंह

लखनऊ। Election commission द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 सदस्यों की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में पार्टी नेता, सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा ।

Election commission का फैसला

उन्होंने कहा कि Election commission अपने आका नरेंद्र मोदी के कहने पर इस तरह के काम कर रहा है । इसी वजह से आयोग ने विधायकों की मान्यता रद्द करने का फैसला बिना पक्ष सुने ही कर दिया है ।

  • यह लोकतंत्र की हत्या है और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर एक बड़ा सवालिया निशान है ।
  • संजय सिंह ने कहा मोदी के शासनकाल में संवैधानिक संस्थाओं का कोई मतलब नहीं रह गया है।
  • मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोटने की लगातार कोशिश कर रही है ।
  • सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने भी प्रेस वार्ता कर देश में लोकतंत्र को खतरे में बताया था ।
  • उन्होंने कहा लाभ के पद का मामला यह है कि विधायकों के संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति की गई।
  • लेकिन उनको किसी प्रकार का लाभ सरकार की ओर से नहीं दिया गया।
  • जबकि कई अन्य राज्यों में इससे पहले विधायकों की नियुक्ति संसदीय सचिव के पद पर हो चुकी है ।
  • पूर्व में दिल्ली, झारखंड, पंजाब और हरियाणा में भी विधायकों की नियुक्ति इसी पद पर की गई थी।
  • लेकिन हाई कोर्ट ने संसदीय सचिव की सदस्यता को रद्द करते हुए विधायकों की सदस्यता बरकरार रखी थी।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...