Breaking News

Ramlal Akela : सपा के पूर्व विधायक अनिश्चितकाल धरने पर

बछरावां(रायबरेली)। विकासखंड बछरावां के ओवर ब्रिज के नीचे सपा के पूर्व विधायक Ramlal Akela अपने सहयोगियों के साथ अनिश्चितकाल धरने पर बैठ गए हैं और उन्होंने जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

वर्तमान विधायक जनता का शोषण कर रहे है : Ramlal Akela

सपा के पूर्व विधायक Ramlal Akela रामलाल अकेला ने अनिश्चित काल धरने के दौरान अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में विधायक द्वारा जनता का शोषण किया जा रहा है।

यह धरना वोट मांगने के लिए नहीं किया गया है बल्कि जनसमस्याओं को लेकर धरना किया जा रहा है। इस धरने का उद्देश्य है कि गरीबों का शोषण ना किया जाए, हर गरीब को उसका हक मिले : रामलाल अकेला

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा विकास की कोई बड़ी योजना बछरावां क्षेत्र में नहीं लगाई गई है बल्कि मेरे कार्यकाल में बिशुनपुर स्थित पावर स्टेशन का निर्माण कराया गया था, जिसका उद्घाटन वर्तमान विधायक ने किया है।

यदि वर्तमान विधायक द्वारा बछरावां क्षेत्र में कोई बड़ी योजना की स्थापना कराई जाएगी और उसका उद्घाटन करेंगे, तो सबसे पहले माला मैं पहनाऊंगा : रामलाल अकेला

थाने द्वारा उचित कार्रवाई न करने पर होगा जन आंदोलन

उन्होंने कहा कि “2 दिन पूर्व कस्बे के व्यवसायी शशिकांत मिश्रा के धर्म कांटा पर ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ किया गया। इस मामले को लेकर व्यवसायी द्वारा स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर प्रभारी थाना निरीक्षक द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया,जिसके लिए थाना प्रभारी को धन्यवाद देता हूं और कड़ी से कड़ी कार्रवाई ना की गई तो जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।”

उन्होंने कहा कि शिवगढ़ ब्लॉक में भाजपा के एक नेता द्वारा 17 जांच कराई गई है जिसमें आलू महाराज निर्दोष हैं, मैं उनको चुनौती देता हूं 2022 में उनकी एक एक जांच का बदला लिया जाएगा : रामलाल अकेला

इस मौके पर नगर अध्यक्ष शिवेंद्र चौधरी उर्फ रामजी, ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला, निजामुद्दीन मंसूरी , कुंवर वीर भान सिंह, अशोक शुक्ला, डॉक्टर चंद्रमणि त्रिपाठी, कृष्णपाल सिंह, रामबहादुर यादव, रन्नो सिंह, बृजपाल सिंह, शादाब शेखर चौधरी, राकेश त्रिपाठी उर्फ आलू, महाराज रामपाल सिंह, राम बहादुर यादव, अवधेश चौधरी, रतन चौधरी, सत्येंद्र श्रीवास्तव, विनय वर्मा उर्फ मोनू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...