Breaking News

प्रभारी मंत्री और डीएम ने किया Plantation

रायबरेली। रविवार को सघन Plantation वृक्षारोपण विशेष अभियान के तहत आम, जामुन, चिलविल, कचनार आदि के पौधो का रोपण कर पानी देने तथा उसकी सेल्फी भी लेने का कार्यक्रम जनपद में युद्ध स्तर पर किया गया।

जनपद में 20 लाख Plantation का लक्ष्य

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में 09 करोड़ से अधिक व जनपद में करीब 15 लाख से अधिक वृक्षो का रोपण पीएससी, कलेक्ट्रेट, सभी विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों आदि में युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।

जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पीएससी स्थित प्रांगण में सघन वृक्षारोपण विशेष अभियान के तहत आम, जामुन, चिलविल, कचनार आदि के वृक्षों का रोपण कर पानी दिया तथा उसकी सेल्फी भी ली।

ये भी पढ़ें – Farhat Naqvi को मिली जान से मारने की धमकी

जिलाधिकारी व डीएफओ तुलसीदास शर्मा द्वारा बताया गया है कि लगभग 20 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें जनपद में स्वतंत्रता दिवस पर 15 लाख से अधिक वृक्षो का रोपण किया गया है।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या में फिर से सरयू नदी में शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन

अयोध्या। राम नगरी में पर्यटन की दृष्टि से जबरदस्त विकास हो रहा है। अयोध्या को ...