महराजगंज/रायबरेली। जब जब क्षेत्र के किसान व नौजवान पर मुसीबत आई है तब तब मैंने किसानों और नौजवानों के घर जाकर सांत्वना देने का काम किया है तथा पीड़ित परिवार को शासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भी काम करता चला आ रहा हूं यह उद्गार समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामलाल अकेला क्षेत्र के ठाकुरपुर मजरे टीसा खानापुर गांव में आकाशीय बिजली से हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए व्यक्त कर रहे थ।
महराजगंज क्षेत्र के ठाकुरपुर मजरे के
मालूम हो कि महराजगंज क्षेत्र के ठाकुरपुर मजरे टीसा खानापुर गांव में विगत 2 दिन पूर्व हल्की बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से सुमन पत्नी राम राज उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई थी सुमन अपने घर से खेत में धान का पानी उतारने हेतु गई थी तभी सुबह 7ः00 बजे बादल चमकने लगे और देखते ही देखते सुमन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिससे सुमन की मौके पर ही मौत हो गई तथा सुमन की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में कोहराम मच गया और सुमन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे।
घटना की सूचना पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था तथा गांव आते ही पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया था घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक रामलाल अकेला भी ठाकुरपुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वादा किया तथा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामलाल अकेला हमेशा गरीबों के दुख दर्द में हर संभव मदद करते हैं तथा मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हैं तथा शासन द्वारा मिलने वाली आर्थिक मदद दिलाने का काम करते हैं जिससे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामलाल अकेला की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है जिससे अन्य विपक्षी पार्टी के हौसले पस्त हैं। इस मौके पर युवा सपा नेता, सुधीर साहू, माताफेर सिंह, लखनऊवा यादव, धीरज यादव, शीतला दिन यादव राम सजीवन यादव रामकुमार यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।