Breaking News

Mayawati ने खनन घोटाले में अखिलेश को किया फोन

लखनऊ। सपा-बसपा गठबंधन के बाद मायावती Mayawati पूरे फार्म में नजर आ रही हैं। मायावती ने अखिलेश यादव को फोन कर कहा कि घबराने की नहीं बल्कि डंटकर मुकाबला कर इनके षडयंत्र को विफल करने की जरूरत है। बतादें कि खनन घोटाला मामले में आईएएस बी. चंद्रकला के ठिकानों पर सीबीआई छापे के बाद अखिलेश यादव से भी सीबीआई के पूछताछ करने की बातें सामने आ रही हैं।

इसी मामले में Mayawati ने

इसी मामले में मायावती Mayawati ने अखिलेश यादव को फोन किया। अखिलेश के बचाव में उतरीं बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सीबीआई का इस्तेमाल राजनीतिक द्वेष के लिए हो रहा है। अवैध खनन मामले में मायावती ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बचाव करते हुए कहा कि अखिलेश के खिलाफ राजनीतिक विद्वेष से सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है।

बसपा की लखनऊ यूनिट ने सोमवार को अखिलेश यादव के पक्ष में रिलीज जारी कर बताया कि मायावती ने रविवार को अखिलेश यादव को फोन किया और कहा कि भाजपा द्वारा इस प्रकार की राजनीति करना इनका पुराना हथकंडा रहा है, जिसे जनता समझती है। बसपा इन षडयंत्रों की भुक्तभोगी रही है।बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अखिलेश यादव अखिलेश को घबराने की नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करके, इनके षडयंत्र को विफल करने की जरूरत है।

लोकसभा 2019 का चुनाव

लोकसभा 2019 का चुनाव सपा और बसपा यूपी में मिल कर लड़ेंगे। पिछले दिनों दिल्ली में मायावती के आवासपर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच गठबंधन को लेकर लंबी बातचीत हुई उसके बाद जो नतीजा निकल कर आया उसके अनुसार सपा और बसपा यूपी में 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, दो या तीन सीटें रालोद को और अमेठी व रायबरेली में अपना उम्मीदवार न उतारने पर फैसला हुआ। बता दें कि यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है। 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर इसकी घोषणा हो सकती है।

जैसे ही लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर यूपी में सपा और बसपा की बात सामने आई उसके अगले ही दिन शनिवार को सीबीआई ने अखिलेश सरकार में हमीरपुर में डीएम रहीं आईएएस बी. चंद्रकला के राजधानी स्थित आवास समेत 14 जगहों पर छापा मारा। खनन मामले में जांच की आंच अब अखिलेश यादव तक पहुंच सकती है। सीबीआई उनसे कभी भी पूछ-ताछ कर सकती है। रविवार को अखिलेश ने भी कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं। पहले कांग्रेस सीबीआई का डर दिखाती थी अब भाजपा दिखा रही है।

 

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...