कानपुर। जिले में शिवली थाने के एक गांव की आठ साल की मासूम कोदबोचकर दो किशारों ने खेत में दुष्कर्म किया और उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह घर पहुंची बच्ची ने मां को पूरी बात बताई। पीड़िता की मां की तहरीर पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
कक्षा तीन में पढ़ने वाली मासूम की मां रविवार शाम दवा लेने गई थी, उसी समय मासूम खेत से धनियां लेने चली गई। वहां पहले से मौजूद दो किशोरों ने उसे अकेला पाकर दबोच लिया और दुष्कर्म किया। इससे मासूम की हालत गंभीर हो गई। जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर किशोर वहां से भाग निकले। मासूम किसी तरह घर पहुंची, मां उसकी हालत देख परेशान हो गई।
वह आरोपितों के घर उलाहना देने पहुंची तो आरोपितों के परिजनों ने मारपीट कर भगा दिया। इससे पीड़िता की मां के भी गंभीर चोटें आईं। इसके बाद बच्ची को लेकर मां कोतवाली पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। आठ साल की मासूम से गैंगरेप की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने तत्काल गांव पहुंचकर दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। शिवली कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया पीड़ित मासूम की मां की ओर से गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर मासूम की डाक्टरी कराई गई है।