Breaking News

बच्‍चों के खिलाफ हिंसा जायज नहीं : Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे लोगों द्वारा स्कूल बसों पर हमला करने को लेकर हरियाणा सरकार पर कानून एवं व्यवस्था कायम रखने में विफल रहने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर हमले की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि, बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिये कोई भी कारण बड़ा नहीं हो सकता। घृणा और हिंसा कमजोरों का हथियार होता है। बीजेपी ही एक मात्र पार्टी है जो घृणा और हिंसा का उपयोग कर देश में आग लगाने काम कर रही है।

स्कूली बस पर किया हमला

गुरूग्राम में एक नामी स्कूल के करीब 20-25 छात्र उस समय बाल बाल बच गये जब पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे लोगों की भीड़ ने बस पर हमला बोल दिया।

  • प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बगैर कुछ सोचे समझे स्कूली बस पर पथराव भी किया।
  • जबकि बस में उस समय दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे सफर कर रहे थे।

कानून व्यवस्था का का निकला दिवाला

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरूग्राम में स्कूली बसों पर हमले को अस्वीकार्य और भर्त्सना योग्य बताया।

  • बसों पर हमले के कारण बच्चों एवं यात्रियों की जान खतरे में पड़ गयी।
  • रणदीप ने ट्वीट कर कहा कि, हरियाणा में कानून व्यवस्था का निकला दीवाला।
  • गुडगाँव में अराजक तत्वों द्वारा अबोध बच्चों की स्कूल बस पर खौफनाक हमला।
  • रोडवेज़ की बस को किया आग के हवाले,इस दौरान शासन-प्रशासन का कहीं नामोनिशान नहीं।
  • रणदीप सुरजेवाला ने कहा नाकारा साबित हुई खट्टर सरकार।

About Samar Saleel

Check Also

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की 91वीं आम परिषद की बैठक में अमित शाह ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव

• केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र ...