Breaking News

अमेरिका की बाल सैनिकों की सूची में पाकिस्तान-तुर्की समेत इन 14 देशों का आया नाम, जरुर देखें

अमेरिका ने बाल सैनिक सुरक्षा कानून की एक सूची में 14 अन्य देशों के साथ पाकिस्तान को शामिल किया है. यह कानून ऐसे विदेशी सरकारों की पहचान करता है जो सरकार समर्थित सशस्त्र समूहों की पहाचन करता है जो बाल सैनिकों की भर्ती करता है या उनका इस्तेमाल करता है.

व‍िशेषज्ञों का यह बयान ऐसे समय आया है जब साक्षात्‍कार में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कहा कि वह अमेरिका के साथ मधुर संबंध बनाने के इच्‍छुक हैं। अमेरिका के एक प्रमुख अखबार में दिए अपने एक साक्षात्‍कार में कही है।

पाकिस्‍तान के सभी प्रमुख अखबरों ने उनके इस साक्षात्‍कार को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी में पूर्व वरिष्ठ निदेशक लिसा कर्टिस ने एक सेमिनार में कहा कि रणनीतिक साझीदारों को रणनीतिक हितों में बदलाव करना होगा। अमेरिका और पाकिस्तान फिलहाल अफगानिस्तान और चीन के मुद्दों पर एकमत नहीं हैं।

पाकिस्तान को इस सूची में शामिल किए जाने से उस पर कुछ सुरक्षा सहायता और सैन्य उपकरणों के व्यावसायिक लाइसेंसीकरण पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

इस्राइल सेना ने कीं सारी हदें पार, घायल फलस्तीनी को जीप के आगे बांधकर घुमाया; अब हर ओर से उठ रही आवाज

हमास और इस्राइल बीते आठ महीने से जंग लड़ रहे हैं। इस्राइल द्वारा हमास को ...