Breaking News

समग्र विकास के कदम- डॉ दिनेश शर्मा

भाजपा सरकार विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की भावना से कार्य कर रही है. उत्तर प्रदेश में विकास के अभूत पूर्व कार्य हुए हैं.

यह बात उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कही. उन्होने गोमती नगर के विशाल खंड 3 में इन्टर लॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया. उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भारत की अंतरिक और बाह्य सुरक्षा को मजबूत किया है. यूपीए सरकार के दौरान भारत चीन पाकिस्तान को माकूल जबाब देने से बचता था.

जबकि देश के सैनिकों में वीरता और शौर्य की कमी नहीं थी. पिछली सरकार ने सैनिकों को पर्याप्त सुविधा और दुश्मनों को मैके पर ही सबक सिखाने का अधिकार नहीं दिया था. इसलिए जम्मू कश्मीर में हमारे सैनिकों पर पत्थरबाजी होती थी. देश के अनेक हिस्सों मे आतंकी घटनाएं होती रहती थी.

चीन समय समय पर हमारी सीमा का अतिक्रमण करता था. वर्तमान सरकार ने सीमा पर सडकें तथा अन्य ढांचागत निर्माण कराए. सेना को सामरिक द्रष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...