Breaking News

दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे, आठ लोग गिरफ्तार

राही/रायबरेली। पुलिस की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है।आये दिन मारपीट व आपराधिक गतिविधियां हो रही है लेकिन खाकी धारी इस पर अंकुश नही लगा पा रहे है। गुरुवार को भदोखर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से चली लाठियों में लगभग डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड ने मामले को बढ़ता देख थाने को सूचित किया। लाठी चटकने की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ भदोखर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन दोनों पक्षों में लाठियां चलती रही। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को भी बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को खदेड़ना पड़ा। मामला शांत होने पर दोनों पक्षों से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में काफी दिनों से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी।

गुरुवार कि सुबह लगभग साढे छः बजे दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि प्रथम पक्ष के लोगों ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी लाठियां बरसाई। जिसमें मोनू अवस्थी 26 वर्ष, पवन 22 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद, आरती 18 वर्ष पुत्री शिवप्रसाद, शिवप्रसाद 60 वर्ष पुत्र गजोधर, राहुल कुमार 24 वर्ष पुत्र महादेव, महादेव 55 वर्ष पुत्र सुदामा, वीरेंद्र कुमार 34 वर्ष पुत्र महादेव, गायत्री 55 वर्ष पत्नी शिव प्रसाद, धर्मेश 30 वर्ष पुत्र चंद्रहास व दूसरे पक्ष से विनोद मिश्रा 60 वर्ष पुत्र नंदकिशोर, प्रदीप 43 वर्ष पुत्र चंद्रहास, चंद्रहास 60 वर्ष पुत्र राम आसरे, नमन 40 वर्ष पुत्र प्रदीप त्रिपाठी, राहुल मिश्रा 25 वर्ष पुत्र विनोद कुमार ,आनंद 23 वर्ष पुत्र विनोद कुमार मिश्रा को चोटे आई। भदोखर थानेदार पंकज तिवारी ने बताया कि आठ लोगो को गिरफ्तार किया गया है दोनो पक्षो से तहरीर मिली है ।मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...