Breaking News

शेयर बाजार में बढ़त जारी; सेंसेक्स 148 अंक चढ़ा, निफ्टी 24811 के पार पहुंचा

वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन भी घरेलू शेयर बाजार में बढ़त जारी रही। गुरुवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। 30 शेयरों का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 147.89 (0.18%) अंकों की बढ़त के साथ 81,053.19 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, 50 शेयरों के बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी में 41.30 (0.17%) अंकों की मजबूती के साथ 24,811.50 के स्तर पर क्लोजिंग हुई।

कमोडिटी, टेलीकॉम और कंज्यूमर शेयरों में दिखी खरीदारी
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच कमोडिटी, टेलीकॉम और कंज्यूमर शेयरों में खरीदारी के बाद इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स गुरुवार को बढ़कर 81,000 के ऊपर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,800 से ऊपर पहुंच गया। लगातार तीसरे दिन बढ़ते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 147.89 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,053.19 पर बंद हुआ, जो लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज करता है। दिन के दौरान, यह 331.15 अंक चढ़कर 81,236.45 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचा। लगातार छठे सत्र में बढ़त को बढ़ाते हुए, एनएसई निफ्टी 41.30 अंक या 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 24,811.50 पर बंद हुआ।

About News Desk (P)

Check Also

सोना 250 रुपये कमजोर हुआ, चांदी 2000 रुपये उछली

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 250 ...