Breaking News

डॉ एसएन पांडे एसएलएस बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित

रीवा (MP)। सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंसेज (Society of Life Sciences) ने एसएलएस बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड 2024 (SLS Best Scientist Award 2024) से डॉ एसएन पांडे (Dr SN Pandey), प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय (Pro Department of Botany, LU) को सम्मानित किया। यह पुरस्कार उनके जीवन विज्ञान (लाइफ साइंसेज) के क्षेत्र में उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान और उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया।

यह सम्मान 7 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सम्मेलन – नवाचार और पर्यावरण प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीकों के अवसर पर दिया गया, जिसका आयोजन पर्यावरण जीवविज्ञान विभाग, एपीएस विश्वविद्यालय, रीवा, मध्य प्रदेश द्वारा किया गया था।

सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंसेज ने डॉ पांडे के असाधारण शोध और समर्पण की सराहना करते हुए उनके वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार किया। यह सम्मान उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता और पर्यावरणीय एवं जैविक विज्ञान में उनके योगदान को दर्शाता है।

About reporter

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...