अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही दुनिया को यह अहसास हो गया था कि उनका दूसरा कार्यकाल विश्व और अमेरिका के लिए कैसा रहने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर यूक्रेन में चल रही जंग को खत्म करने के लिए समझौता नहीं किया गया, तो रूस पर भारी टैक्स, टैरिफ और प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
ट्रंप ने अपने सोशल नेटवर्क ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा, ”अगर हम जल्द ही समझौता नहीं करते हैं, तो मुझे रूस से अमेरिका और अन्य देशों को बेची जाने वाली किसी भी चीज पर भारी टैक्स, टैरिफ और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा।”
रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते ट्रंप
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह रूसी लोगों से प्यार करते हैं और पुतिन के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, ”हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि रूस ने हमें द्वितीय विश्व युद्ध जीतने में मदद की थी, जिसमें लगभग 60,000,000 लोगों की जान गई थी। यह सब कहने के बाद, मैं रूस, जिसकी अर्थव्यवस्था विफल हो रही है और राष्ट्रपति पुतिन पर एक बड़ा उपकार करने जा रहा हूं। अब समझौता करें और इस बेतुके युद्ध को रोकें! यह केवल और बदतर होता जाएगा।”
बता दें कि नए अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही पदभार संभालने के तुरंत बाद जंग को तत्काल खत्म कराने का वादा किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि ‘आइए इस युद्ध को खत्म करें, जो कभी शुरू नहीं होता अगर मैं राष्ट्रपति होता!’
800 करोड़ का पटौदी पैलेस, लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन, सैफ अली खान की नेट वर्थ आपको हैरान कर देगी
‘मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन में युद्ध कभी नहीं होता’
इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से कभी भी मिलने को तैयार हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने आगाह किया था कि अगर रूस, यूक्रेन के मुद्दे पर बातचीत के लिए आगे नहीं आता है तो रूस पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि अगर पुतिन बातचीत के लिए आगे नहीं आते हैं तो क्या अमेरिका रूस पर और भी प्रतिबंध लगाएगा तो ट्रंप ने कहा, ‘‘ऐसा ही लगता है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘संघर्ष कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था। मुझे लगता है आपके पास एक समक्ष राष्ट्रपति नहीं था…अगर होता तो युद्ध नहीं होता। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन में युद्ध कभी नहीं होता।’’