Breaking News

अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के जड़कर रच दिया बड़ा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 133 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने अभिषेक शर्मा की 79 रनों की तेज पारी के दम पर सिर्फ 12.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।
अभिषेक ने अपनी इस पारी के दम पर युवराज सिंह के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 34 गेंदों का सामना किया साथ ही उन्होंने कुल 8 छक्के भी लगाए।

इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने अभिषेक

टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इस मुकाबले से पहले युवराज सिंह के नाम पर था, जिन्होंने साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन के मैदान पर खेले गए मुकाबले में अपनी 58 रनों पारी की पारी के दौरान कुल 7 छक्के लगाए थे।

वहीं अब अभिषेक शर्मा ने उनके 18 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के साथ इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं अभिषेक अब भारत और इंग्लैंड के बीच किसी भी टी20 मैच में दोनों टीमों की तरफ से भी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

कप्तान ने मुझे खुलकर खेलने की छूट दी थी

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद अपनी 79 रनों की बेहतरीन पारी को लेकर कहा कि मैं सिर्फ मैदान पर खुलकर अपना खेल खेलना चाहता था जिसको लेकर मुझे कप्तान और कोच दोनों ने छूट दी थी। इस विकेट पर दोहरा उछाल देखने को मिल रहा था और हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की।

मुझे लगा था कि हमें 160 से 170 रनों के बीच मिलेगा लेकिन गेंदबाजों ने काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया। संजू के साथ ओपनिंग में मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं जिसमें हम एक-दूसरे से लगातार बातें करते रहते हैं। आईपीएल ने मेरी काफी मदद की। मैंने इस तरह का टीम माहौल नहीं देखा है जहां कप्तान और कोच आपसे खुलकर बड़ी आसानी से बात करते हैं।

‘यूक्रेन से जंग तुरंत बंद करो, नहीं तो भारी टैक्स और प्रतिबंध लगाएंगे,’ ट्रंप ने पुतिन को दी चेतावनी

About reporter

Check Also

इस वजह से एक टांग पर कूदते हुए स्टेज पर पहुंचीं रश्मिका, फिर भी विक्की की खूब सराहना की

तेलुगु फिल्मों में अपना चार्म दिखाने के बाद अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी छा ...