लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल को बूथ स्तर तक मजबूत करने और चौधरी चरण सिंह की नीतियों से आम आदमी को अवगत कराने के लिये सदस्यता अभियान को तेज करने का आवाह्न राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पूर्व विधायक शिवकरन सिंह ने कार्यकर्ताओं से किया। आज गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती के दौरे पर गए राष्ट्रीय पर्यवेक्षक शिवकरन सिंह ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा के बाद कहा कि गरीबी, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा व आर्थिक बदहाली से जनता मंदी की मार झेल रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अपनी नैतिक जिम्मेदारी को महसूस करता है कि सरकार के विरुद्ध जनहित के मुद्दों को सामने रखकर संघर्ष का शंखनाद करे। इसके लिये सभी को जुटकर बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान को तेज गति से बढ़ाना होगा। समीक्षा में कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रालोद का कारंवा मजबूती से आगे बढ़ रहा है। जनता को सकारात्मक विकल्प देने के लिये रालोद संकल्पबद्ध है।