Breaking News

राज्यसभा में पीयूष गोयल होंगे सदन के नेता, थावरचंद गहलोत की जगह संभाला कार्यभार

मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए पीयूष गोयल को राज्यसभा का नेता सदन बनाया है। इससे पहले थावरचंद गहलोत इस पद पर थे लेकिन उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह पद खाली हो गया था।

पीयूष गोयल को थावरचंद गहलोत की जगह राज्यसभा में सदन का नेता चुना गया है। गोयल से पहले थावरचंद गहलोत ही राज्यसभा में भाजपा के नेता सदन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन, अब थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बना दिया गया है और उनकी जगह पीयूष गोयल को राज्यसभा में नेता सदन की जिम्मेदारी दी गई है।

राज्यसभा में सदन का नेता बनने को लेकर पहले केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम की भी अटकलें थीं। लेकिन, बुधवार का दिन आते-आते उनके नाम की सभी अटकलें फीकी पड़ गईं और पीयूष गोयल को भाजपा ने राज्यसभा में सदन का नेता चुन लिया।

 

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...