फ़िरोज़ाबाद। देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात है। लेकिन यूपी के कई जिलों में बरसात न होने से संभावित सूखे के आसार है। जिले की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जहां बरसात न होने की बजह से फसलें सूखने के कगार पर है।बरसात के लिए पूजा पाठ भी शुरू हो गया है। दो बालिकाएं तप पर बैठ गयीं है।
कहाँ का है मामला
जिले के नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव नगला खूबी में दो बालिकाएं खुले आसमान के निचे तप पर बैठीं है। यह बालिकाएं तप कर इंद्र देव को प्रसन्न करने में जुटीं हैं। जिससे बरसात हो सके जिस जगह यह महिलाएं तप कर रहीं है वहीं गांव की महिलाएं पूजा पाठ कर रही है और भजन कीर्तन भी गा रहीं है।
बरसात न होने से परेशान है लोग
जुलाई का आधा माह बीत चुका है, लेकिन इस बार औसत से काफी कम बरसात हुयी है। जिसकी बजह से जिले में संभावित सूखे के आसार है और किसान परेशान भी है। ज्यादातर किसान बाजरा की फसल की बुबाई नही कर पा रहे हैं और जिन किसानों ने कृत्रिम तरीके से फसल को बो भी लिया है उनकी फसल भी सूख रही है।
पशुओं के सामने भी चारे का संकट
बरसात न होने से बाजरा की फसल पर संकट है। वहीं इसी समस्या की बजह से पशुओं के सामने चारे का भी संकट खड़ा हो सकता है।
रिपोर्ट-अरविंद शर्मा