Breaking News

छात्रों को टेक युवा प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने का है अवसर

• एकेटीयू के इनोवेशन हब की ओर से 8वें टेकयुवा राष्ट्रीय स्तर के मॉडल प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन

• नवाचार के जरिये मॉडल प्रस्तुत करने वाले युवाओं को प्राइज जीतने का है मौका

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने की लगातार पहल कर रहा है। जिससे कि प्रदेश में नवाचार के जरिये युवा नौकरी करने वाले नहीं रोजगार देने वाले बनें।

छात्रों को टेक युवा प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने का है अवसर

इसी क्रम में विश्वविद्यालय स्थित इनोवेशन हब ने 8वें टेकयुवा राष्ट्रीय स्तर के मॉडल प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जिसमें युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर को गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को 15 अक्टूबर तक पंजीकरण कराना होगा।

नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

माननीय कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में छात्र अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। नवाचार पर आधारित इन मॉडल का विशेषज्ञ मूल्यांकन करेंगे। इसमें टॉप के मॉडल को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दरअसल इस प्रतियोगिता का मकसद प्रदेश में युवाओं के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। साथ ही नवाचार और उद्यमिता की मदद करना है। जिससे कि रोजगार के अवसर बढ़ सके। इस दौरान छात्रों को प्रमाणपत्र के साथ ही मोमेंटो भी दिया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...